बरसात ने टाला खेल, अधूरा मैच आज होगा पूरा
जेएनएन, मैनचेस्टर। भारतीय गेंदबाजों ने अपनी मारक क्षमता और अनुशासित गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश करके विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को यहां न्यू जीलैंड पर अपनी टीम का पलड़ा भारी रखा लेकिन बारिश के खलल के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया और अब यह आगे बुधवार को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने जब 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन ही बनाए थे, तभी बारिश आ गई, जिसके बाद दिन में आगे का खेल नहीं हो पाया। अंपायरों ने भारी बारिश के कारण आउटफील्ड गीली होने से मैच रिजर्व दिन को पूरा करने का फैसला किया। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व दिन रखा गया है, लेकिन इसमें मैच नए सिरे से शुरू नहीं होगा। इस तरह से बुधवार को न्यूजीलैंड बाकी बचे 3.5 ओवर खेलेगा और उसके बाद भारतीय पारी शुरू होगी। संकट गहराया. घर अगर बुधवार को भी बारिश खलल डालती है और न्यूजीलैंड आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाता है तो डकवर्थ लुईस पद्वति से भारत को 46 ओवरों में 237 रन बनाने होंगे। यदि केवल 20 ओवर का खेल संभव होता है। तो भारत के सामने 148 रन क लक्ष्य होगा। रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हुआ तो.. ॐ उस स्थिति में पॉइंट्स टेबल का महत्व सामने आएगा। ऐसे में लीग स्टेज का आंकड़ा देखा जाएगा और जो टीम पॉइंट्स टेबल में अपनी विरोधी टीम से ऊपर होगी, उसे फाइनल का टिकट मिलेगा, जबकि दूसरी टीम का सफर यहीं थम जाएगा। इसका मतलब हैकि बारिश के कारण मैच रद्द होने की स्थिति में भारतीय टीम बिना खेले भी फाइनल में पहुंच सकती है